भूषण कुमार ने ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित एक साथ धमाका करते दिखाई देने वाले हैं। 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘भूल भुलैया 3’ की टक्कर ‘सिंघम अगेन’ से होगी।
Read more>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के ट्रेलर लॉन्च पर टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने उनके प्रोडक्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3‘ की रिलीज डेट का एलान कर दिया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नजर आने वाले हैं। ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के खास मौके 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच एक निराशाजनक खबर सामने आई है कि साल 2024 के अंत में दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होनी हैं, जिनकी वजह से बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है।
Read more>>>>>नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया,जानिए वजह…. Chhattisgarh
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन में होगी टक्कर
भूषण कुमार की ‘भूल भुलैया 3’ और रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाला है। जब रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ के साथ फिल्म के क्लैश के बारे में पूछा गया, जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे स्टार कलाकार हैं तो भूषण कुमार ने सिर्फ इतना कहा, ‘हम 1 नवंबर को भूल भुलैया 3 लेकर आ रहे हैं। यह तय है।’
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 2 होगी शूट
इसके अलावा भूषण कुमार ने ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के सीक्वल की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘आज हम केवल विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के ट्रेलर के बारे में बात करेंगे। मैं बस इतना कह सकता हूं कि हम 1 नवंबर को भूल भुलैया 3 लेकर आ रहे हैं। यह पक्का है, लेकिन हम इसका राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाएंगे। ‘भुल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी नजर आएंगी।
कार्तिक आर्यन-अजय देवगन में होगा महामुकाबला
‘भूल भुलैया 3’ रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जून में अजय देवगन ने अपने सोशल हैंडल पर घोषणा की थी कि फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होगी। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया कि रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में आएगी। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘#सिंघम अगेन इस दिवाली 2024 में धूम मचाएगा।’
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153