Indian News : कहानी एक ऐसे कपल की है, जिसने साथ में सबसे कठिन परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और एक साथ दोनों अफसर भी बने. हालांकि, अच्छा रैंक होने के बावजूद शख्स ने IPS की सर्विस ज्वाइन नहीं करने का फैसला किया क्योंकि उनकी पत्नी ने ऐसा कहा. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह… दीपक आनंद आज इनकम टैक्स ऑफिस में डिप्टी कमिश्नर हैं. वह 2016 बैच के आईआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) अधिकारी हैं. वहीं उनकी पत्नी अनामिका ठाकुर ने एआरएस (एग्रीकल्चर रिसर्च सर्विस) की परीक्षा पास की है. जिसके जरिए वह इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च में वैज्ञानिक हैं. दीपक आनंद ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि अभी उनकी पोस्टिंग दिल्ली में है. उन्होंने आईआईटी (आईएसएम धनबाद से बी.टेक किया है. इन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि दोनों की मुलाकात दिल्ली के राजेंद्र नगर में ही हुई थी. तब दोनों परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. दिलचस्प बात ये है कि दोनों ने परीक्षा भी एक ही साल में पास की और एक साथ ही अफसर भी बने.

दीपक आनंद ने अपने यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) के संघर्ष की कहानी सुनाते हुए कहा कि 2014 में कॉलेज पास करने के बाद उनकी प्लेसमेंट हो गई थी. हालांकि परिवार वाले नौकरी से खुश नहीं थे. परिवार चाहता था कि वे यूपीएससी की तैयारी करें. नौकरी के 10 दिन ही हुए थे, तभी यूपीएससी प्रीलिम्स क्लयर हो गया. इसके बाद वो ओल्ड राजेंद्र नगर आ गए और आगे की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

उनका कहना है कि वह कॉलेज में हमेशा से ही अखबार पढ़ते रहे हैं. प्रीलिम्स पास करने के बाद उन्होंने आगे की परीक्षा के लिए तैयारी करने का फैसला लिया. इसके ढाई महीने बाद मेन्स की परीक्षा थी. तो ऐसे में उन्होंने ढाई महीने का क्रैश कोर्स किया और ऑप्शनल के लिए सेल्फ स्टडी की. इसके बाद उन्होंने मेन्स दिया और उसे भी पास कर लिया. फिर इंटरव्यू के लिए कॉल आ लेकिन वह सात अंकों से चूक गए. फिर उन्होंने दूसरे प्रयास में ऑप्शनल के तौर पर इतिहास को चुना. उन्हें पहले पेपर में कम अंक आए लेकिन दूसरे पेपर में इतिहास में सबसे अधिक अंक मिले. इस बार उनकी रैंक 235 थी. दीपक आनंद का कहना है कि उन्होंने आईआरएस को इसलिए चुना क्योंकि उनकी पत्नी ऐसा चाहती थीं. हालांकि उन्हें इस रैंक पर आईपीएस और आईआरएस दोनों मिल सकता था. लेकिन वर्क-लाइफ को बैलेंस करने के चलते उन्होंने अपनी पत्नी की बात सुनी. अनामिका ठाकुर ने बताया कि उन्होंने एआरएस की परीक्षा पास की है. ये परीक्षा भी यूपीएससी की तरह ही होती है. इसमें भी प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू होता है. उनकी पोस्टिंग पूसा कैंपस, कृषि अनुसंधान भवन में है. नौकरी करते हुए चार- पांच साल हो गए हैं. दोनों पति-पत्नी मूल रूप से उत्तरी बिहार के रहने वाले हैं.

युवाओं को दिए गए खास टिप्स?

अफसर दीपक आनंद ने युवाओं को सफलता के टिप्स देते हुए बताया कि चुनौतियां सभी के जीवन में होती हैं, लेकिन सेल्फ स्टडी का कोई विकल्प नहीं है. बाकी चीजें आपको सप्लीमेंट कर सकती हैं, रिप्लेस नहीं. सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि पढ़ना क्या है. मार्केट में बहुत सारे सोर्स हैं. इनसे होने वाली कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए आपको सबसे पहले बेस बुक पढ़नी चाहिए, यानी एनसीईआरटी की किताबें. किसी भी विषय की कक्षा 6 से 12 तक की बेस बुक पढ़नी जरूरी है, जिससे बेस तैयार हो जाएगा. फिर उस तैयार हुए बेस को और मजबूत करने के लिए बहुत कुछ पढ़िए. अगर आप ये पढ़ लेंगे तो आगे कन्फ्यूज नहीं होंगे कि क्या पढ़ना है. आपको अपनी ताकत और कमजोरी का पता होना चाहिए. एक रुटीन लाइफ होनी चाहिए. हर दिन न्यूनतम घंटे पढ़ाई तो करनी ही चाहिए. किताबों का चयन सबसे अधिक जरूरी है. सबसे जरूरी अखबार पढ़ना भी है. ये पता होना चाहिए कि देश में आखिर क्या चल रहा है.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page