Indian News : सूरजपुर | सूरजपुर वनमंडल अंतर्गत प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सरहरी जंगल में मादा हाथी का शव मिला है। मादा हाथी की मौत करीब 10 दिनों पूर्व हुई है। शव सड़ने की स्थिति में आ गया है। हथिनी के शव का पोस्टमार्टम करने वाले पशु चिकित्सकों ने बीमारी के कारण मौत होने की आशंका जताई है। बिसरा प्रिजर्व कर जांच के लिए भेजा गया है।

Read more >>>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

अधिकारी मौके पर पहुंचे : जानकारी के मुताबिक, गुरूवार सुबह प्रतापपुर वनपरिक्षेत्र के सरहरी से लगे जंगल में निगरानी पर निकले वनकर्मी बदबू आने पर जंगल के बीच में कक्ष क्रमांक 91 में पहुंचे, जहां मादा हाथी का शव पड़ा मिला।




Read more >>>>>>>>>इम्फाल और जिरीबाम में फिर से खुलेंगे School, College………| Manipur

सूचना पर PCCF सरगुजा व्ही. माथेश्वरन, CCF वाईल्ड लाइफ केआर बढ़ई, सूरजपुर DFO पंकज कमल, SDO प्रतापपुर आशुतोष भगत सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे।

चिकित्सकों के अनुसार : घटनास्थल पर वेटनरी के एडिशन डिप्टी डायरेक्टर डा.महेन्द्र नाथ पांडेय सहित 3 डॉक्टरों ने मृत मादा हथिनी के शव का पोस्टमार्टम किया। मौके पर तमोर पिंगला सेंचुरी के पशु चिकित्सक डॉ. अजीत पांडेय भी उपस्थित रहे। चिकित्सकों के अनुसार शव करीब दस दिनों पुराना है। मृत मादा हथिनी की आयु 40 वर्ष अनुमानित है। उसका पेट खाली मिला एवं कई अंग काम नहीं कर रहे थे।

Read more >>>>>>>>>Supreme Court Collegium ने की चीफ जस्टिस के पदोन्नत की सिफारिश………

जांच के लिए भेजा गया : चिकित्सकों की टीम ने मृत हाथिनी का बिसरा प्रिजर्व किया है। बिसरा जांच में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वनविभाग ने मौके पर गड्ढा खोदकर हथिनी के शव को दफना दिया है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page