Indian News : रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में भारत स्काउट्स और गाइड्स के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान वर्ष 2025 में 19वीं राष्ट्रीय स्काउट्स और गाइड्स जैम्बोरी और विश्व गर्ल गाइड्स के पहले विश्व जैम्बोरी की मेजबानी पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिए अपनी सहमति व्यक्त की।

छत्तीसगढ़ में होगी 19वीं जैम्बोरी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में 19वीं राष्ट्रीय स्काउट्स और गाइड्स जैम्बोरी की मेजबानी के प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया। यह आयोजन 2025 की अंतिम तिमाही में होगा और इसमें देशभर से स्काउट्स और गाइड्स के सदस्य शामिल होंगे। इस जैम्बोरी के साथ-साथ विश्व गर्ल गाइड्स का पहला विश्व जैम्बोरी भी आयोजित किया जाएगा।

Read more>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




हीरक जयंती समारोह का आयोजन : बैठक में स्काउट्स और गाइड्स द्वारा नवंबर 2024 से नवंबर 2025 तक मनाए जा रहे हीरक जयंती समारोह की योजना पर भी चर्चा की गई। यह समारोह 7 नवंबर 1949 को सभी स्काउटिंग और गाइडिंग संगठनों के एकीकरण की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

मुख्यमंत्री को भेंट की गई स्काउट स्कार्फ और कॉफी टेबल बुक : प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक प्रतीकात्मक स्काउट स्कार्फ और व्हाट इज़ स्काउटिंग नामक कॉफी टेबल बुक भेंट की। इसके साथ ही, पिछले जैम्बोरी की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। मुख्यमंत्री ने स्काउट्स और गाइड्स के योगदानों की सराहना करते हुए कहा कि विशेष रूप से कोरोना महामारी के दौरान उनके असाधारण कार्यों को राज्य हमेशा याद रखेगा।

Read more>>>>Stock Market में तेजी, Sensex 88400 के पर पहुंचा…|

छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगा बड़ा अवसर : इस आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवाओं को देश और विदेश से आए स्काउट्स और गाइड्स के साथ विचारों का आदान-प्रदान और नेटवर्किंग करने का अनूठा अवसर मिलेगा। यह जैम्बोरी राज्य की प्रगति और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण मंच भी बनेगा।

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान : भारत स्काउट्स और गाइड्स संगठन के 65 लाख से अधिक सदस्य हैं और यह देशभर में युवाओं के नैतिक और नेतृत्व गुणों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इस आयोजन में सहमति से छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page