Indian News : रायपुर | 8 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत विकास नगर कोटा रोड स्थित शमशान घाट पास दोपहिया वाहन में सवार दो व्यक्ति अपने पास बोरी में गांजा रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गुढ़ियारी को आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शंकर भोजवानी एवं शुभम शेन्डे निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर आरोपी शंकर भोजवानी एवं शुभम शेन्डे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 09 किलाग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त दोपिहया वाहन क्रमांक सी जी 04 एम एन 8518 जुमला कीमती लगभग 1,40,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 100/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। आरोपी शंकर भोजवानी पूर्व में भी जिला महासमुंद थाना बसना से नारकोटिक्स एक्ट के प्ररण में पूर्व में जेल निरूद्ध रह चुका है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को उड़िसा से लाना बताया गया है।