Indian News : बिलासपुर | बिलासपुर में दो तेज रफ्तार बाइकों के बीच जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वो दिवाली का प्रसाद बांटकर घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार युवक भी घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम लाखासार निवासी दीपक केंवट दिवाली का प्रसाद बांटने के लिए अपने रिश्तेदार के घर रौनाकापा गया था। प्रसाद देकर गांव लौटते समय बाइक से नेशनल हाइवे पर पहुंचा। उसी दौरान ग्राम सागर की ओर से आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 10 ईएच 5957 के ड्राइवर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस हादसे में बाइक सवार दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस के डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घायल दीपक को इलाज के लिए सिम्स पहुंचाया। लेकिन, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं, दूसरे बाइक पर सवार युवक भी घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।

Read More >>>> Budgam : गैर-कश्मीरियों पर आतंकी हमला…

You cannot copy content of this page