Indian News : मोरेह। मणिपुर के मोरेह इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच तीन अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो जवानों सहित एक कुकी समुदाय के महिला की मौत हो गई है। वहीं 3 जवान भी गंभीर रूप से घायल हैं। मोरेह के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मेडिकल इमरजेंसी के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की है। साथ ही सैनिकों-हथियारो को हवाई मार्ग से भेजने का आग्रह किया है।

बता दें कि राज्य बलों द्वारा सीमावर्ती शहर में एक पुलिस अधिकारी की हत्या से जुड़े दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के ठीक 48 घंटे बाद संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों की चौकी पर हमला किया। फिलिप खोंगसाई पिछले साल नवंबर में मोरेह में पूर्व पुलिस अधिकारी आनंद चोंगथम की हत्या का मुख्य आरोपी है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page