Indian News : बेंगलुरू। कर्नाटक में हिजाब का जिन्न रह रहकर निकलता रहता है। ताजा मामले में कर्नाटक के उप्पिनंगडी गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज ने 23 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया है। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक इन छात्राओं ने पिछले हफ्ते क्लास के अंदर हिजाब पहनने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस वजह से उन्हें सस्पेंड करने का फैसला किया गया है।
पुत्तूर से भाजपा विधायक और कॉलेज विकास समिति के अध्यक्ष संजीव मातंदूर ने बताया कि छात्राओं ने विरोध किया, इसलिए उन्हें सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, पिछले हफ्ते दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुक स्थित कॉलेज में छात्राएं हिजाब पहनकर आई थीं। उन्होंने क्लास में हिजाब पहनने की इजाजत की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। सीडीसी ने सोमवार को हुई बैठक में इन छात्राओं को निलंबित करने का फैसला किया।
इससे पहले कमेटी ने सात छात्राओं को हिजाब पहनकर कॉलेज आने पर सस्पेंड कर दिया था। गौरतलब है कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस साल मार्च में फैसला सुनाया था। सत्तारूढ़ कहता है कि हिजाब इस्लाम का अनिवार्य धार्मिक हिस्सा नहीं है। इसके बावजूद ये लड़कियां क्लास में हिजाब पहनने की इजाजत देने की जिद कर रही हैं। बताते चलें कि कर्नाटक में हिजाब को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, जो पूरे देश में फैला। इसको लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन भी हो चुके हैं।