Indian News : बीजापुर | छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर , भैरमगढ़ और गंगालूर एरिया कमेटी के कुल 25 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। माओवादियों पर 37 लाख रुपये के इनाम का ऐलान था। इन नक्सलियों में पांच ऐसे थे जो कई हमलों में शामिल थे।
Read More>>>आदमखोर भेड़िया ने किया महिला पर हमला, हुई मौत….
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में पीएलजीए पार्टी के 8-8 लाख रुपये के इनामी 3 सदस्य, 16 सेक्शन का 3 लाख रुपये का इनामी डिप्टी कमांडर, एलओएस दल के सदस्य और सीएनएम दल के अध्यक्ष 1-1 लाख रुपये के इनामी दो माओवादी शामिल हैं। इन माओवादियों ने शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति, और पुलिस द्वारा चलायी जा रही “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। वर्ष 2024 में अब तक 170 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि 346 माओवादियों को विभिन्न घटनाओं में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और शासन की इस नीति से माओवादियों के आत्मसमर्पण की संख्या बढ़ रही है, जो नक्सलवाद के खिलाफ एक सकारात्मक संकेत है।