Indian News : दुर्ग | दुर्ग जिले के दो थाना क्षेत्रों में तीन एटीएम को काटकर करीब 70 लाख रुपए की चोरी वाले गिरोह को पुलिस ट्रांजिट पर हरियाणा से दुर्ग ले आई है । आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे एटीएम लूट की रैकी करने के लिए गूगल मैप का सहारा लेते थे । पुलिस ने आरोपियों से 3 लाख रुपए और वारदात में इस्तेमाल गैस कटर और वाहन भी बरामद कर लिया है ।

Read More<<<<कपलिंग टूटने से अलग हुए ट्रेन के डिब्बे..

मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि 26-27 अगस्त की दरम्यानी रात में हाउसिंग बोर्ड शॉपिंग कॉम्पलेक्स बोरसी स्थित एसबीआई एटीएम एवं हुडको स्थित एसबीआई 2 एटीएम को काटकर कुल 70 लाख रुपए चोरी की थी । दुर्ग पुलिस टीम ने सुराग मिलने पर हरियाणा गुड़गांव मॉल के पास से आरोपी निसार खान को पकड़ लिया । उनकी निशानदेही पर सरबाज खान को भी गिरफ्तार किया ।




Loading poll ...

पुलिस की कड़ी पूछताछ में पता चला कि निसार खान, नसीम खान एवं सरबाज खान, तीनों 24 अगस्त को कार से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए । 25 को कामठी नागपुर आकर अपने साथी आरिफ के पास पहुंचे । 26 को आरिफ को साथ दुर्ग आते समय रास्ते से एलपीजी सिलेंडर खरीदा और दुर्ग पहुंचकर जिला अस्पताल में खड़ी एक एम्बुलेंस से ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी की, फिर उसके बाद घटना को अंजाम दिया ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page