Indian News : रायगढ़ । Axis बैंक में करोड़ों की डकैती के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रायगढ़ जिले के एक्सिस बैंक में करोड़ों की डकैती करने वाले 4 डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर पुलिस ने ट्रक से झारखंड भागते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। रामानुजगंज से आरोपियों की क्रेटा वाहन भी जब्त की गई।
प्लानिंग के चलते शातिर डकैत कार छोड़कर ट्रक के जरिए झारखंड भाग रहे थे। क्रेटा, ट्रक समेत डकैती की पूरी रकम बरामद की गई। बलरामपुर पुलिस की यह बड़ी कार्यवाही है। वहीं रायगढ़ पुलिस आज पूरे मामले का खुलासा करेगी। दरअसल, मंगलवार की सुबह जिले के ढिमरापुर चौक स्थित Axis बैंक में डकैती हुई है।
Read More <<<< छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर से असम की बेरोजगारी दर ढाई गुना ज्यादा : धनंजय सिंह ठाकुर |
सुबह बैंक खोलने के दौरान नकाबपोश लोग हथियारों के साथ बैंक में घुसे, सभी कर्मचारी को बंधक बना लिया। इसके अलावा बैंक के मैनेजर को बदमाशों ने चाकू से हमला किया है। घटना के बाद बदमाश पैसे लेकर फरार हो गए है। बैंक कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंच हुए है। बैंक के अंदर को स्थिति का निरीक्षण किया गया।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
