Indian News : कोरबा । एक ही परिवार के 5 सदस्य Food poisoning के शिकार हो गए। छिपकली गिरी हुई सब्जी खाने से सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत हो गई थी। फिलहाल उनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। जानकारी के मुताबिक, कोरबा में राजेश महिलांगे का परिवार रहता है। बुधवार की रात उसकी पत्नी सब्जी बना रही थी, जिसमें छिपकली गिर गई। इस बात का पता उसे नहीं चल सका। खाना बनने के बाद सबने एक-एक करके भोजन किया।
खाना खाने के बाद सबकी तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी-दस्त होने लगे। पड़ोसियों की मदद से सभी को 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां तुरंत इलाज मिलने से उनकी हालत खतरे से बाहर है। जिला अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। डॉक्टरों ने बताया कि राजेश महिलांगे (35), अंकित महिलांगे, निखिल महिलांगे और 2 अन्य को अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग के कारण भर्ती कराया गया है। पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया है।
@indiannewsmpcg