Indian News : नोएडा | उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली। गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले 19 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, फेस- वन थाना क्षेत्र में रहने वाले 26 वर्षीय मुकेश, नोएजा सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाली 21 वर्षीय अमृता, फेज- 2 थाना क्षेत्र में रहने वाले दीपक कुमार और नोएडा सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में रहने वाले निखिल ने आत्महत्या की। पुलिस ने बताया कि सभी ने मानसिक तनाव के कारण पंखे से लटक कर खुदकुशी की।
Read More >>>> भोपाल में लगातार बढ़ रहें डेंगू के मरीजों कि संख्या…..