Indian News : बिलासपुर | कोटा-रतनपुर रोड का चांपी नाला का पुल टूट गया है। इससे इस रोड के साथ मरवाही का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। बीजेपी के कार्यकाल में हुआ इस पुलिया का निर्माणदरसल एडीबी और ठेकेदार जिंदल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार की लापरवाही ऊजागर हुई है।

इस नाले के टूट जाने से लाखों लोगों के आने जाने का रास्ता बंद हो गया है। आमजनों को ठेकेदार और एडीबी के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। विदित हो कि बीजेपी शासन काल में ये लापरवाही हुई है। निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग नहीं होने का भरपूर फायदा ठेकेदार ने उठाया और पुल का निर्माण नहीं किया जिसकी वजह से अब, लोरमी, कोटा, मरवाही के लोगों का संपर्क बिलासपुर से कट गया है।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page