Indian News : संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है । आज से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में आयोजित की जाएगी । इससे पहले ही सांसदों का फोटो सत्र के लिए पहुंचना जारी है । इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की प्रति लेकर नए भवन में प्रवेश करेंगे । इस दौरान, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नए भवन के सेंट्रल हॉल में अपना संबोधन देंगे।
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले कहा, “जब मैंने शपथ ली था तब मैंने यही साड़ी पहनी थी और जब इस संसद भवन में आखिरी दिन है तब भी मैं वैसे ही जाना चाहती हूं जैसे मेरे लिए इसकी शुरूआत हुई थी । सदन में मेरा साढ़े 3 साल सफर रहा है इसमें हमने प्रदर्शन, बहस देखें हैं, मैंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक पूरा सेशन बिताया है, सेंट्रल हॉल में दोस्ती हुई, खट्टी-मीठी यादें रही हैं। सकारात्मक भाव के साथ हम आगे बढ़ेंगे ।”
Read More<<<लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय ताले में हैं कैद….
दिल्ली : आज सेंट्रल हॉल कार्यक्रम के लिए संसद भवन में तैयारियां चल रही हैं। ‘भारत की संसद की समृद्ध विरासत को मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प’ के लिए एक समारोह आज सुबह 11 बजे यहां राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू हो गया है जो 22 सितंबर तक चलेगा । इस सत्र के पहले दिन पुराने संसद भवन में कार्यवाही हुई। आज से सदन की कार्यवाही नए संसद भवन में होनी है। आज गणेश चतुर्थी है। इस दिन नए संसद भवन में प्रवेश की खास तैयारियां की गई हैं ।
संसद के कामकाज के लिए सब कुछ हाईटेक बनाया गया है । अहम कामकाज के लिए अलग-अलग कार्यालय बनाए गए हैं। सांसद, मंत्री, कर्मचारी सबके लिए हाईटेक ऑफिस बनाए गए हैं । नए संसद भवन में कॉमन रूम, महिलाओं के लिए लाउंज और क्रेच तक की व्यवस्था की गई है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशेष सत्र के दूसरे दिन भारत को 2047 तक विकसति राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने के लिए सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । करीब डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की जाएगी ।
@indiannnewsmpcg
Indian News
7415984153