Indian News : नई दिल्ली | संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। पहले दिन पीएम मोदी ने लोकसभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि इस सत्र में कई ऐतिहासिक फैसले होने वाले हैं ।
केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आगाज पीएम मोदी के संबोधन के साथ हुआ । पीएम ने जी20 से भारत की साख को मिली मजबूती का जिक्र किया । इस सत्र में सरकार चार बिल पेश करेगी, जिसको लेकर संसदीय बुलेटिन में जानकारी दी गई थी । हालांकि, विपक्ष ने एक बार फिर इस पर हंगामा किया ।
विपक्षी पार्टियों ने इस विशेष सत्र में 9 मुद्दों पर सरकार को घेरने का एजेंडा बनाया था । विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं ने बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर मीटिंग कर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। इसको लेकर सोनिया गांधी ने भी पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें 9 मुद्दे उठाए गए हैं।
पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए । हालांकि, वह अब ठीक हो गए हैं और फोटो सेशन का हिस्सा हैं । आज से नए संसद भवन में संसदीय कार्यवाही होगी । उससे पहले, राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों की ग्रुप फोटो ली जा रही है |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153