Indian News : दुर्ग | भाजपा की परिवर्तन यात्रा के सभा स्थल को लेकर दुर्ग जिला हाकी संघ ने विरोध जताया है। वहीं भाजपा पदाधिकारियों ने पुलिस की उपस्थिति में ग्राउंड का गेट खुलवा दिया है।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा निकाली गई परिवर्तन यात्रा 21 सितंबर को दुर्ग शहर विधानसभा में पहुंच रही है, जिसे लेकर दुर्ग शहर विधानसभा में परिवर्तन यात्रा की जनसभा को सफल बनाने की रणनीति जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के निर्देशन में बनाई गई । इसके चलते दुर्ग के समृद्धि बाजार स्थित हाकी ग्राउंड को सभा स्थल के रूप में चुना गया है । दुर्ग जिला हाकी संघ ने खेल मैदान में राजनीतिक आयोजन न किए जाने का विरोध जताते हुए गेट पर ताला लगा दिया । भाजपा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने हाकी संघ के पदाधिकारियों से चर्चा की । फिलहाल, दोनों पक्षों में चर्चा के बाद एएसपी संजय ध्रुव ने ग्राउंड का गेट खुलवाया ।