Indian News : अमरपाटन | नशे के सौदागरों ने अमर पाटन के सामाजिक संगठन से जुड़े युवक पर तलवार डंडे से हमला कर दिया घायल युवक नशीली दवाइया बेचने का विरोध कर रहा था |
घटना अमर पाटन की है जहा नशीली दवा कोरेक्स और अवैध धंधा करने का विरोध करने वाले युवक पर आधा दर्जन लोगों ने तलवार व डंडे से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया | घायल राजेश प्रजापति पर तलवार से सर पर हमला होने से राजेश गंभीर रूप से घायल , परिजन ईलाज के लिये लेकर पहुंचे CHC अमरपाटनले गए जहा से घायल युवक मेडिकल कॉलेज रीवा रैफर कर दिया गया |
Read More <<< एक शिक्षा का मंदिर एक आस्था का मंदिर , लेकिन नहीं है जाने का रास्ता |