Indian News : भिलाई । पाटन से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फर्जी आदमी बताया। उन्होंने कहा कि फर्जी आदमी ने गृहलक्ष्मी योजना के नाम पर एक और फर्जी घोषणा कर दी ।
वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के बाद भूपेश बघेल की घोषणा यह बताता है की कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है और हार के हताशा में भूपेश बघेल ने इस प्रकार की घोषणा की है.
छत्तीसगढ़ की माता बहनों को भूपेश बघेल ने 5 साल ठगने का काम किया है. चाहे शराबबंदी के वादे का हो, महिला स्व-सहायता समूह के कर्ज माफी का वादा का हो, या विधवा बहनों को धोखा देने का मामला हो, लगातार धोखा देने का काम भूपेश बघेल ने किया है.
फर्ज़ी आदमी ने गृहलक्ष्मी योजना के नाम पर एक और फर्ज़ी घोषणा कर दी…
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 12, 2023
श्री @vijaybaghelcg जी
माननीय सांसद, दुर्ग pic.twitter.com/Wql53VK8Zv
Read More>>>>CM Baghel ने निभाई गौरा-गौरी पूजा की परंपरा
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153