Indian News : रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर झारखंड में विकसित भारत के लिए चार अमृत मंत्र दिए हैं । आज प्रधानमंत्री ने खूंटी पहुंचकर 7200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने अंतिम व्यक्ति का नमक खाया है। आज भगवान बिरसा की धरती पर ऋण चुकाने आया हूं। मक्खन पर लकीर तो सभी कोई खींच सकता है। कोई पत्थर पर तो लकीर खींचे। दौरे में उन्होंने आदिवासियों के कल्याण को लक्ष्य बनाने की बात कही । पीएम आगे बोले आज का दिन सौभाग्य से भरा हुआ है। कुछ देर पहले ही उलिहातू से लौटा हूं। उनके परिजनों से भी सुखद मुलाकात हुआ है। उस पवित्र माटी को माथे पर चढ़ाने का सौभाग्य मिला है। मुझे भगवान बिरसा मुंडा पार्क देखने का भी अवसर मिला। दो साल पहले यह म्यूजियम देश को समर्पित करने का सौभाग्य मिला था। मैं सभी देशवासियों को जनजातीय गौरव दिवस की बधाई देता हूं।