Indian News : राजनांदगांव | राजनांदगांव शहर के प्रभात नगर क्षेत्र से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी | जिसे लेकर श्रद्धालु व्यापक तैयारी में जुटे हैं | इस साल जगन्नाथपूरी की तर्ज पर यह यात्रा निकाली जा रही है |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
इस रथ यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए कारिगरों के साथ श्रद्धालु जुटे हुए हैं | यात्रा को लेकर मंदिर समिति के सुनील कुमार पांडिया ने बताया कि 07 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा का भव्य आयोजन श्रीजगन्नाथ समिति प्रभातनगर की ओर से किया जाएगा | जिसमें इस वर्ष उडि़सा के पूरी की तर्ज पर पारंपरिक रूप से ओडिशा के मां मेलोडी नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा |
Read More>>>Aaj Ka Panchang | पंचांग और शुभ मुहूर्त (06/07/2024) today,s Panchang
@indiannewsmpcg