Indian News : सीवान | सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरावे गांव में एक 13 वर्षीय लड़के की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। यह घटना सोमवार की शाम की है।
सरावे गांव का गोलू प्रसाद सोमवार को घर के बाहर गया । वह चंवर में स्थित तालाब के किनारे गया, जहां उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया । स्थानीय लड़कों ने शोर मचाकर परिजनों को सूचना दी । जब परिजन मौके पर पहुंचे और गोलू को बाहर निकाला, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सीवान सदर अस्पताल में कराया और शव परिजनों को सौंप दिया । थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि तालाब की जेसीबी से खड़ी कटाई के कारण गहराई बढ़ गई थी, जिससे यह घटना घटी है ।