Indian News : नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। जैसे कि उनकी हत्या क्यों हुई? क्या फिरौती की रकम न देने की वजह से सिद्धू की हत्या की गई? इस बीच सिंगर के पिता के बयान ने इस हत्याकांड मामले को नया मोड़ दे दिया है। बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद लिखी गई FIR में उनके पिता कहा कि उनके बेटे को फिरौती के लिए धमकियां दी जा रही थी।

सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बताया कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकियां दी जा रही थी और फिरौती मांगी जा रही थी। सिंगर के पिता के बयान के अनुसार सिद्धू को कई बार धमकी वाले फोन आए थे।

बुलेटप्रूफ कार और गममैन घरपर छोड़ गए

इसके बाद सिंगर के पिता ने बताया कि इन धमकियों की वजह से परिवार ने बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर कार भी खरीदी थी। रविवार को सिद्धू बुलेटप्रूफ फॉर्चूनर छोड़कर अपने दो दोस्तों के साथ थार कार से कहीं चला गया। पिता ने बताया कि बुलेटप्रूफ कार और गममैन दोनों को ही सिद्धू घरपर छोड़ कर गए थे।




बलकौर सिंह ने कहा, ‘मैं उसके (सिद्धू) पीछे-पीछे उसके सरकारी गनमैन लेकर दूसरी गाड़ी से गया था। रास्ते में मैंने एक कोरोला गाड़ी को मेरे बेटे की थार का पीछे करते देखा। उसमें चार लोग सवार थे।’ आगे सिद्धू के पिता ने बताया कि ‘जैसे ही मेरे बेटे की थार उस बुलेरो गाड़ी के सामने पहुंची तो चारों नौजवानों ने थार पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। फिर चंद मिनटों तक फायरिंग करके बुलेरो और कोरोला गाड़ी लेकर वो वहां से फरार हो गए।’

30 राउंड से ज्यादा फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला पर AN-94 से हमला किया गया था। इसके साथ ही घटनास्थल से AN-94 राइफल की तीन गोलियां मिली हैं। इस हमले में आठ से दस हमलावर शामिल थे जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर लगातार करीब 30 से ज्यादा राउंड फायरिंग किया था।

आपसी रंजिश का मामला

बता दें कि 29 मई को कुछ लोगों ने सिद्धू मूसेवाला को गोली माकरकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद देश में शोक की लहर दौड़ गई। इसके बाद पंजाब के DGP वी. के. भावरा ने बताया था कि सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया वहां उनको मृत घोषित किया गया। भावरा ने कहा था कि फिलहाल यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। पंजाब के DGP ने आगे बताया था कि इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है जो अभी कनाडा में है।

You cannot copy content of this page