Indian News : नई दिल्ली । महंगाई और कच्चे तेल में तेजी के बाद अब इलेक्ट्रिक स्कूटर भी झटका देने की तैयारी में हैं. आने वाले तीन साल में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) की कीमतें 45,000 रुपये तक बढ़ सकती हैं. क्रिसिल ने एक रिपोर्ट (Crisil Report) में कहा कि पर्यावरण को बचाने के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ने के कारण ई-वाहनों की मांग बढ़ रही है. सबसे ज्यादा ई-स्कूटरों की मांग में तेजी देखी जा रही है.
ई-स्कूटरों की तरफ लोगों का आकर्षण बढ़ने से साल 2025 तक इनकी कीमतों में 45,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसकी भरपाई ई-वाहन के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम से की जा सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि किफायती होने, कई मॉडल्स की उपलब्धता और घर पर चार्जिंग के आसान विकल्पों के कारण ई-वाहन को बड़े स्तर पर अपनाने का क्रम जारी रहेगा.
ई-वाहनों के प्रति बढ़ रहा है आकर्षण
ई-वाहनों के प्रति लोगों के बढ़ते आकर्षण की वजह से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनियों के टर्नओवर में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है. जॉय ई-बाइक (Joy e-bike) नाम से ई-दोपहिया वाहन बनाने वाली वार्डविजार्ड (WardWizard) ने देश में मांग में बढ़ोतरी के दम पर फरवरी 2022 में 4450 ई-बाइक बेच चुकी है. यह फरवरी 2021 की तुलना में 1290 फीसदी ज्यादा है. चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-फरवरी 2022) में कंपनी ने 25000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया.
पिछले साल बिक्री में 132 फीसदी इजाफा
एक अन्य कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) भारत में पहला लिथियम आयन बेस्ड (lithium-ion-based) ई-स्कूटर्स विकसित किया और लॉन्च किया है. कंपनी अभी तक 4.5 लाख इलेक्ट्रिक दोपिहया वाहन बेच चुकी है. वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में हाई-स्पीड और लो- स्पीड सहित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की कुल सेल्स में 132 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है