Indian News : Iphone को टक्कर देने सैमसंग (Samsung) कथित तौर पर Galaxy A13 4G, Galaxy A23 5G, Galaxy A33 5G, Galaxy A53 5G और Galaxy A73 5G जैसे कुछ नए ए-सीरीज के स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। फ़िलहाल अभी ये यह स्पष्ट(clear ) नहीं है कि उपरोक्त सभी फोन इस महीने (month ) शुरू होंगे या नहीं।

Galaxy A13 और Galaxy A33 के लीक हुए प्रेस रेंडर्स (press renders )को उनके डिजाइन (design ) को दिखाने के लिए शेयर (share ) किया है।

दमदार बैटरी की (battery )




Exynos 850 A134G को 4 GB RAM के साथ पावर(power ) देगा, यह 64 जीबी की नेटिव स्टोरेज और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी होगी जो 15W चार्जिंग (charging ) को सपोर्ट करती है।

कितनी होगी कीमत (price )

इसकी कीमत 200 यूरो (16,794 रुपये) होगी। लीक हुए रेंडर्स में इसे बैक, व्हाइट और ब्लू कलर में देखा जा सकता है।

बात अगर Samsung Galaxy A13 4G के स्पेकोफिकशन (Specifications)

आपको बता दे कि (Samsung Galaxy A13 4G) में 6.6 इंच का पीएलएस एलसीडी पैनल (Lcd ) होगा जो 1080 x 2408 पिक्सल (pixcel )का एफएचडी+ रेजोल्यूशन (rejolution ) और 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। डिस्प्ले नॉच में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसके रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल (megapixcel ) का अल्ट्रावाइड लेंस और डेप्थ और मैक्रो शॉट्स के लिए 2-मेगापिक्सल का एक जोड़ा है।

वहीँ बात Samsung Galaxy A33 5G Specifications

गैलेक्सी A33 5G, गैलेक्सी A53 5G का एक इंफिरियर वर्जन प्रतीत होता है। इसमें 6.4 इंच का OLED FHD+ 90Hz डिस्प्ले है और यह आगामी Exynos 1200 चिप द्वारा संचालित है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। डिवाइस(device ) में 5,000mAh की बैटरी है। रिपोर्ट में डिवाइस के फ्रंट और रियर कैमरों (camero ) के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसकी कीमत 400 यूरो से कम हो सकती है।

indu-it-school-cbse-english-medium-bhilai-cg-admissions-open
indu-it-school-cbse-english-medium-day-care-day-boarding-bhilai-cg-admissions-open

You cannot copy content of this page