Indian News : बॉलीवुड के सेलेब्स अपनी बचपन की फोटो सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाते रहते हैं. वहीं इन अनसीन फोटो को देखकर फैंस हैरान होते रहते हैं. इसी बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर आई है, जिसमें एक बच्चा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर में से एक अमिताभ बच्चन को देखकर एक सच्चे फैन की तरह रिएक्शन देता दिख रहा है. हालांकि यह आम बात है. लेकिन यही बच्चा आज दुनिया के सबसे हैंडसम लोगों में गिना जाता है. इतना ही नहीं यह मोस्ट हैंडसम मैन का खिताब भी अपने नाम कर चुका है |
क्या आप इस बच्चे को पहचान पाए. नहीं तो हम आपको बताते हैं यह और कोई नहीं नीली आंखों से फैंस को दीवाना बनाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन हैं, जिसके डांस और एक्टिंग की आज दुनिया दीवानी है. ऋतिक रोशन ने यह फोटो एक्टर अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर शेयर की थीं. इस फोटो में वह अमिताभ को स्क्रिप्ट पढ़ते हुए हैरानी से देखते हुए नजर आ रहे थे |
बचपन में भी डांस के दीवाने थे ऋतिक
आज ही नहीं ऋतिक बचपन में भी डांस के दीवाने थे. एक्टर ने अपनी एक और बचपन की फोटो फैंस के साथ शेयर की थी, जिसमें वह अपने मां पिंकी रोशन के सामने डांस स्टेप करते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो को देखकर फैंस ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने श्रीदेवी के साथ भी अपनी एक बचपन की फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक्ट्रेस के साथ हंसते हुए नजर आ रहे थे |
@indiannewsmpcg
Indian News