Indian News : जिस खेल महाकुंभ का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं, वो अचानक उस समय सवालों के घेरे में आ गया, जब खेल मेले में में कुछ अराजक तत्वों ने जमकर आतंक मचाना शुरू कर दिया. घटना के समय पुलिस मूक दर्शक बनी रही और दबंग लोग कबड्डी के खिलाड़ियों को पीट कर चल दिए. इस पूरी घटना का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जनपद मुख्यालय पर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे 10 दिवसीय ‘सांसद खेल महाकुंभ’ में चौथे दिन पुलिस की मौजूदगी में कुछ दबंगों ने कबड्डी खिलाड़ियों पर जानलेवा हमला कर दिया गया. घायलों का कहना है कि हमलावर नशे में धुत थे और सभी के हाथों में लोहे की रॉड और घातक हथियार थे. इनकी संख्या 15 के आसपास थी. खून से लथपथ चोटिल कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. खिलाड़ियों का आरोप यह भी है कि भाजपा नेता अनूप खरे ने चोटिलों को ही पकड़ लिया और हमलावरों को भाग जाने का मौका दिया और खुद भी मारा पीटा. जबकि उन्होंने कुछ लोगों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द करने के लिए बैठा लिया था.

तहरीर के बाद कोतवाली पुलिस एक्टिव हुई और चोटिलों का मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है. आरोपों के संदर्भ में भाजपा नेता अनूप खरे से बात करने की कई बार कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. हालांकि, डिप्टी एसपी आलोक कुमार ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6:30 बजे बस्ती के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल समाप्त होने के बाद खेल में हार जीत को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है. इस पर मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की निगरानी में जारी सांसद खेल महाकुंभ में बाहरी लोग आकर इस तरह खिलाड़ियों पर जानलेवा हमला करके चले जाएं, यह एक बड़ा सवाल है. देखना है कि मामले में पुलिस कानून के हिसाब से अपना काम करती है या फिर दबाव में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?

You cannot copy content of this page