Indian News : इंदौर | पर्यटन नगरी बजरंगगढ़ में स्कूली बच्चों को पिकनिक मनाने के लिए आई यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई | गनीमत यह रही कि दुर्घटना के समय बस खाली थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था | जानकारी के मुताबिक आरोन कस्बे के निजी स्कूल से कुछ बच्चे और स्टाफ  सुबह बस में सवार होकर बजरंगगढ़ किला परिसर पहुंचे थे |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

बस ने बच्चों को किले में प्रवेश कराया और किसी तकनीकी खामी को दुरुस्त कराने का कहकर चालक वापस लौट गया | बस किला परिसर से बाहर आई और ढलान पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई | कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस ढलान से नीचे उतर रही थी, तभी सामने एक बाइक सवार खड़ा था, जो हॉर्न की आवाज सुनने के बाद भी वहां से हटने की कोशिश नहीं की और बस चालक ने उसे बचाने में नियंत्रण खो बैठा |

Read More >>>> निर्वाचन अधिकारी ने लिया Strong Room का जायजा, अधिकारियों और कर्मचारीयों को दिए आवश्यक निर्देश | Madhya Pradesh




स्थानीय लोगों का कहना है कि किले के बाहर ढलान इतनी खतरनाक है कि आए दिन हादसे होते रहते हैं | बीते साल भी स्कूली बच्चों से भरी ऑटो पलटने से एक दर्जन बच्चे घायल हुए थे और एक बच्चे की मौत हो गई थी |

Read More >>>> सिंधिया और CM योगी 2 एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण | Madhya Pradesh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page