Indian News : लखनऊ | लखनऊ में ला-टूश रोड पर एक मकान की चौथी मंजिल पर आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। डबल बेसमेंट होने से आग बुझाने में मुश्किल हो रही है।
भीषण आग होने से आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। गोदाम में रखे सामान धधक रहे हैं। पटाखों जैसी आवाजें आ रहीं हैं। फायर ब्रिगेड की टीम बिल्डिंग के चारों तरफ से पानी की बौछारें कर रहीं हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर फायर ब्रिगेड की टीम घर के भीतर आग बुझाने पहुंची है। आग से किसी के घायल होने या झुलसने की सूचना नहीं है। गोदाम में कितने का सामान जला है, इसका आकलन भी नहीं हो पाया है। आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
ला-टूश रोड पर संजय जायसवाल की संजय इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान है। पास में ही चार मंजिला बिल्डिंग में उन्होंने गोदाम बना रखा है। चौथे माले पर टिन शेड के पास आग की लपटें और धुआं देखकर दमकल को सूचना दी गई। बिल्डिंग में डबल बेसमेंट होने से आग बुझाने में परेशानी का सामान करना पड़ रहा है।
Read more>>>>पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे से पुलिस कर पूछताछ….| Chhattisgarh
इस भीषण आग की वजह से ला-टूश रोड इलाके में धुआं भर गया है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों के जलने की गंध से भी लोग परेशान हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मुंह पर मोटा कपड़ा बांधें हैं। जिससे धुएं से मुश्किल न हो। संजय ने बताया कि जिस गोदाम में आग लगी थी। उसी के पास तीन भरे हुए गैस सिलेंडर रखे थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते तीनों सिलेंडर निकाल लिए, नहीं तो आग और विकराल रूप पकड़ लेती।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153