Indian News : कोरबा । तेज रफ्तार Diesel से भरा टैंकर बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया | टैंकर पलटने से सड़क पर Diesel बहने लगा और जैसे ही लोगों ने सड़क पर Diesel बहते देखा तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी | देखते ही देखते लोग डीजल लूटने के लिए बाल्टी, डिब्बे और गैलन लेकर पहुंच गए | इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, वाहन चालक को मामूली चोंटे आई है | ये घटना दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा – कुसमुंडा टीपर मार्ग की है |
जानकारी के अनुसार डीजल से भरा टैंकर क्रमांक CG 07 CD 4728 गेवरा से कुसमुंडा की ओर हेलीपेड टीपर मार्ग से जा रहा था, गेवरा हेलीपेड से ठीक पहले मोड के पास लगभग 10 बजे टैंकर के पहिए सड़क किनारे बने गड्डे में जा समाएं | जिससे डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया |
जिसके बाद गेवरा खदान कोयला लदान के लिए लाइन लगाकर खड़े हुए अन्य ट्रक के चालक – परिचालक अपने-अपने वाहनों से बाल्टी निकालकर दौड़ते हुए पलटे हुए वाहन के पास आए और डीजल भरकर भागने लगे | देखते देखते डीजल लूटने वालों की भीड़ लग गई | ट्रक पलटने की सूचना ड्राइवर ने अपने मालिक को दी | जिसके बाद मालिक ने तत्काल घटनास्थल के आसपास रहने वाले अपने परिचितों को घटना की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचने को कहा | उनके आते ही डीजल लूटने वाले ड्राइवर और अन्य वहां से भागने लगे | वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है |
Read More <<<< लगातार बारिश के चलते लोगो का जन जीवन प्रभावित |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
