Indian News : बलौदाबाजार । पुलिस का अवैध रूप से शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है | जानकारी के मुताबिक कसडोल नगर के कलार पर, बाजार पारा, इंदिरा कलोनी टुण्डरा, भैंसापसरा बलौदाबाजार, ग्राम खैरी, कानाकोट,सूरजपुरा से 8 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है | कब्जे से 155 पाव देशी मसाला/अंग्रेजी शराब एवं 90.3 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है | वही अवैध रूप से शराब परिवहन मे इस्तेमाल 2 मोटर सायकल को बरामद किया गया है | आरोपियों के नाम :-

Loading poll ...

विक्रांत जायसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी कलारपारा कसडोल थाना कसडोल |

ताराबाई साय उम्र 37 वर्ष निवासी बाजार चौक कसडोल थाना कसडोल |

रितेश उर्फ लल्लू जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 इंदिरा कॉलोनी कसडोल थाना कसडोल |

अमित बंजारे उम्र 20 वर्ष निवासी टुण्डरा थाना गिधौरी |

जगतारण दास रात्रे उम्र 21 साल निवासी ग्राम खैरी थाना पलारी |

लक्खीराम घृतलहरे उम्र 40 साल निवासी ग्राम कानाकोट थाना पलारी |

सुरेश साहू उम्र 28 साल निवासी दशरमा रोड भैसापसरा थाना सिटी कोतवाली |

भीषम यदु उम्र 32 साल निवासी ग्राम सूरजपुरा थाना भाटापारा ग्रामीण |

Read More <<<< भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओ.पी.चौधरी ने भूपेश सरकार पर जमकर बोला हमला |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page