Indian News : बलौदाबाजार । बलौदाबाजार जिले में अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई की जा रही है। अवैध रेत खनन और भंडारण के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की गई। इसमें 2 हाइवा सहित कुल 12 वाहन ज़ब्त किया गया है। इसके बाद कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में रेत के अवैध कारोबार के मामले में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के सिरियाडीह, पैरागुड़ा और मलपुरी के साथ आसपास के रेत खदान में जांच की गई। कलेक्टर ने सभी खदानों पर सतत निगरानी और गलती पाए जाने पर नियमानुसार कठोर करवाही किए जाने के निर्देश दिए है। अवैध रेत खनन और धंधा करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है और ऐसे अवैध धंधे एवं परिवहन करते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि 2 महीनों से खनिज विभाग की यह कार्यवाही चल रही है।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page