Indian News : कुरुद। धमतरी जिले के कुरुद सीट में 90.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है | वर्तमान विधायक अजय चन्द्राकर ने एक्स पर लिखा, छत्तीसगढ़ और विशेषकर कुरुद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-57 के मतदाताओं का विशेष आभार जिन्होंने 90.15 प्रतिशत का प्रदेश में सर्वाधिक मतदान किया।
https://twitter.com/intent/like?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1725718989350002810%7Ctwgr%5E9d644d33582146b6f427533113b195586ce1a2ed%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2F90-15-percent-voting-in-kurud-seat-646854&tweet_id=1725718989350002810
बता दें कि कल दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान संपन्न हो गया है | 70 विधानसभा सीटों के 958 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है | 3 दिसंबर को सभी के भाग्य का फैसला होगा | वोटिंग को लेकर निर्वाचन आयोग ने आंकड़ा जारी किया है | जिसमें पूरे 70 सीटों में 75.08 प्रतिशत मतदान हुआ है | वहीं 2018 में इन 70 सीटों में 76.69% वोट पड़े थे | अब तक जो वोटिंग के आंकड़े आए हैं उसमें धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है |