Indian News : बिलासपुर | बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने नारेबाजी कर जमकर हल्ला बोला। छात्र नेताओं का आरोप है कि यहां नई शिक्षा नीति (NEP) के नियमों की आड़ में विद्यार्थियों की समस्याएं बढ़ा दी गई है। प्रबंधन मनमर्जी कर रहा है। इसकी आड़ में उनसे पैसे की वसूली भी की जा रही है। इस दौरान छात्र नेताओं ने धरना-प्रदर्शन कर विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने की मांग की। उनका कहना है कि नई शिक्षा नीति के नाम पर यूनिवर्सिटी ने समस्याएं खड़ी कर दी है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

छात्रों ने बताया कि बिना किसी सूचना के समर्थ पोर्टल पर विषय चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई, जो ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर संचालित हो रही है। इसी तरह माइनर विषयों का आवंटन मेरिट के आधार पर किया गया है, जबकि यह प्रक्रिया छात्रों की इच्छानुसार होनी चाहिए। NEP के नाम पर विषय परिवर्तन के लिए 500 से 1000 रुपए का शुल्क लिया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है। छात्रों ने समर्थ पोर्टल पर विषय आवंटन के बाद विद्यार्थियों से गूगल फॉर्म भरवाने का विरोध किया और कहा कि इससे अनावश्यक परेशानी हो रही है।

Read More >>>> पुलिस ने एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली को किया गिरफ्तार…..

You cannot copy content of this page