Indian News : जगदलपुर । कांग्रेस नेता अमित जोगी ने कहा कि मैं जनता से 10 वादे कर रहा हूं। CG में यदि हमारी सरकार बनती है तो मै 5 सालों में इन वादों को पूरा करूंगा। किसानों को फ्री में बिजली, 5 लाख का मकान बनाकर दूंगा। यदि ऐसा नहीं करता हूं तो मेरे ऊपर मुकदमा चला देना । मुझे सूली पर लटका दें। इसके लिए मैं तैयार रहूंगा। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में BSP के साथ गठबंधन करने को अपनी सबसे बड़ी गलती माना है। अमित जोगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मेरी लड़ाई न BJP के खिलाफ है और न ही कांग्रेस के खिलाफ है। मेरी लड़ाई सिर्फ और सिर्फ गरीबी के खिलाफ है।
यदि सरकार बनती है तो प्रदेश से गरीबी को खत्म करूंगा। पिछले 23 साल में यदि बस्तर को कुछ मिला है तो वो सिर्फ नगरनार स्टील प्लांट। अभी प्लांट पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है, फिर भी कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर इसे निजी हाथों में बेचने की साजिश रच रहे हैं। अमित जोगी ने कांग्रेस और BJP दोनों पार्टी पत तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियों दिल्ली से चलती हैं। इनके नेता CG को सिर्फ अपना ATM समझते हैं। अब CG में दिल्ली वाली सरकार नहीं चलेगी। अमित का कहना है कि, पहले बहुत अटकलें चलती थी कि हम हमारा कांग्रेस और BJP में विलय होने वाला है, पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
Read More <<<< छोटा बेटा निकला अपने पिता का हत्यारा, कड़ी पूछताज के बाद मामले का हुआ खुलासा |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
