Indian News : मुंबई | ‘बिग बॉस 17′ के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की | वह मुनव्वर फारुकी से बात कर रही थी जब टूटे हुए दिल पर उनकी शायरी ने उन्हें नॉस्टैल्जिक फील कराया | तब अंकिता ने मुनव्वर से कहा, मत बोल ये सारी चीज, वो हिट करती है बुरी तारीके से, लेकिन तूने जो कहा वह मुझे पसंद आया, फिर अंकिता ने फिल्म ‘एम.एस. धोनीः द अटोल्ड स्टोरी’ का रोमांटिक सॉन्ग ‘कौन तुझे’ गया |
यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, यह फिल्म में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे | सुशांत और अंकिता लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे | इसके बाद अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और मुनव्वर से कहा, “बहुत अच्छा इंसान था वो | वह एक अच्छा आदमी था, मैं ऐसे बोलती हूं ना कभी, मुझे इतना अजीब लगता है, मतलब अभी तो ठीक है नॉर्मल हो गया है | विक्की का भी दोस्त है ना सुशांत. आप जानते हैं कि अब वो नहीं रहा. इस दुनिया में, सबसे बुरा एहसास है |
Read More >>>> भिलाई का 8 साल का विराट “Kaun Banega Crorepati” में देगा सवालों का जवाब….
इसके बाद मुनव्वर फारुकी ने अंकिता लोखंडे से सुशांत सिंह रापपूत की मौत के बारे में और पूछा, इस पर उन्होंने कहा, “अभी ये बात नहीं करना चाहती लेकिन ऐसा नहीं है, मुझे ये नहीं बताना तुझे कुछ भी, इस पर मुनव्वर ने कहा,“लोगों के वर्जन है सबके अलग-अलग लेकिन आप उनमें से एक हैं जिसे बिल्कुल सही पता है | अंकिता लोखंडे ने तब खुलासा किया कि वह सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं. सुशांत की मौत उनके लिए ‘बहुत चौंकाने वाली’ थी | उन्होंने कहा, “मैं तो उसके अंतिम संस्कार पर भी नहीं गई थी. मैं जा ही नहीं पाई, मुझे लगा मैं नहीं देख सकती ये, मैं ये देख ही नहीं सकती | विक्की ने बोला की तू जा कर आ, मैंने कहा नहीं, कैसे देख सकती हूं , मैंने वो अनुभव ही नहीं किया था कभी लाइफ में |
Read More >>>> राजस्व निरीक्षक के घर हुई चोरी, पढ़िए पूरी खबर | Chhattisgarh
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153