Indian News : लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से अपर पुलिस अधीक्षक स्तर की एक अधिकारी के नाबालिग बेटे की मौत हो गई पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार लखनऊ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्वेता श्रीवास्तव का बेटा नैमिष (10) जनेश्वर मिश्र पार्क के निकट स्केटिंग प्रैक्टिस के लिए गया था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि थाना गोमतीनगर पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस मुख्यालय में कार्यरत श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जब वह स्केटिंग की प्रैक्टिस कर रहा था ।

Read More >>>> रेलवे की 4 ट्रेनें रद्द, सफर पर निकलने से पहले चेक कर लें List




श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पीड़ित परिवार से प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। डीसीपी ने कहा कि अज्ञात वाहन की तलाश में पांच टीमें लगाई गयी है और शीघ्र ही घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Read More >>>> राजस्थान में अवैध खनन के तार किससे जुड़ रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है : PM मोदी

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page