Indian News : ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह से इंसान की कुंडली देखकर उसके भविष्य के बारे में जानकारी हासिल की जाती है. वैसे ही सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के विभिन्न हिस्सों के चिह्न, तिलों के माध्यम से जातक के बारे में पता लगाया जाता है. सामुद्रिक शास्त्र  भारतीय ज्योतिष शास्त्र की ही शाखा है. इसमें इंसान के शरीर के तिल, मस्से, आकार के बारे में विस्तार से बताया गया है. शरीर के में मौजूद तिल इंसान के बारे में अलग-अलग जानकारी देते हैं |

ठोडी पर तिल 

जिन लोगों के ठोड़ी पर तिल होता है. ऐसे लोग जीवन में बहुत सफलता हासिल करते हैं. इनको कम परिश्रम से ही कामयाबी मिल जाती है. वहीं, जिन लोगों के नाक के दाहिनी हिस्से में तिल होता है. ऐसे लोगों को जीवन में हर तरह का सुख मिलता है. इन लोगों के पास धन, संपत्ति की कमी नहीं होती है. वहीं, जिन लोगों के ललाट या माथे पर तिल होता है. ऐसे लोग काफी लकी माने जाते हैं. इन लोग आसानी से अमीर बन जाते हैं |

होंठ पर तिल 

जिन लड़कियों के होंठ पर तिल होता है, ऐसी महिलाएं खुले विचारों और कामुक स्वभाव वाली मानी जाती हैं. इनको बंधन में रहना पसंद नहीं होता है. इनका स्वभाव चालाक किस्म का माना जाता है, इसके चलते ये आसानी से दूसरों से काम निकाल लेती हैं. वहीं, लड़कियों के बाएं गाल पर तिल होना भाग्यशाली होने का सूचक होता है. वहीं, अगर पुरुष के बाएं गाल पर तिल हो तो, ऐसे लोग परिश्रमी होते हैं |

@indiannewsmpcg

Indian News

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें |

You cannot copy content of this page