Indian News : मुंबई। वनडे विश्व कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है।
अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाने 46.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने एक समय सिर्फ 91 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 21 चौके और 10 छक्के लगाकर दोहरा शतक जड़ा और अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी। उनके सथ पैट कमिंस भी नाबाद लौटे। कमिंस ने 68 गेंदों में 12 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 202 रन की नाबाद साझेदारी हुई।
Read More>>>>गाड़ियों की चेकिंग के दौरान कार से 4 लाख नकद बरामद
ग्लेन मैक्सवेल ने रचा इतिहास –
इसी के साथ मैक्सवेल वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वह रन चेस में दोहरे शतक जड़ने वाला पहले बल्लेबाज़ भी बन गए है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153


