Indian News : अहमदाबाद | वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल आज मेजबान भारत और पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। 2011 से लगातार तीन बार स्कोर चेज करने वाली टीम ने खिताबी मुकाबला जीता है। मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

टॉस के समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- ‘मैं टॉस जीतकर बैटिंग ही चुनता।’ जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बोले- ‘विकेट सूखा लग रहा है, यह एक कारण है। यहां बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद हमने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों टीमें दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी। इनके बीच 2003 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी हुआ था। तब कंगारू 125 रन से जीते थे।

Read More >>>> SDRF के जवानों ने रामघाट पर कई लोगों को डूबने से बचाया | Madhya Pradesh




दोनों टीमें आखिरी बार इसी वर्ल्ड कप के 5वें लीग मैच में आमने-सामने हुई थीं। तब मुकाबला चेन्नई में खेला गया था। इस मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 150 वनडे खेले गए हैं। भारत ने 57 और ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीते। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में इकलौती ऐसी टीम है जिसने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। टीम लीग स्टेज में सभी नौ मैच जीती।

Read More >>>> टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक | Chhattisgarh

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से, अफगानिस्तान को 8 विकेट से, पाकिस्तान को 7 विकेट से, बांग्लादेश को 7 विकेट से, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से, इंग्लैंड को 100 रन से, श्रीलंका को 302 रन से, साउथ अफ्रीका को 243 रन से और नीदरलैंड को 160 रन से हराया, लगातार 9 जीत के बाद टीम ने 18 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं सेमीफाइनल में पिछले दो बार की रनर-अप न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

Read More >>>> घर आए रिश्तेदार को दी गई खौफनाक मौत…. | Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page