Indian news : रायपुर में चोरों का एक नया गैंग सक्रिय हो गया है, जिसे ‘बनियान गैंग’ के नाम से जाना जा रहा है। ये चोर राजधानी के आउटर इलाकों में आतंक मचा रहे हैं और अब तक पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
राजधानी रायपुर के आउटर कॉलोनियों और सोसाइटियों में एक खतरनाक ‘बनियान गैंग’ के चार सदस्य सक्रिय हैं। यह गैंग बिल्ली की तरह चुपचाप चलने की तकनीक अपनाता है, चप्पल और जूते हाथ में लेकर आवाज नहीं करता। हाल ही में एक CCTV वीडियो सामने आया है जिसमें ये संदिग्ध लोग बनियान पहने और चप्पल-जूते हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। ये चोर गैंग कॉलोनियों में घरों की रेकी कर ताले तोड़ने के लिए धारदार सामान और लोहा कटर रखते हैं। अगर घर में कोई व्यक्ति जाग जाता है, तो ये उन पर हमला भी कर देते हैं। रायपुर के आउटर इलाकों में लगातार चोरियों की वारदातें हो रही हैं और पुलिस इस गैंग को पकड़ने में अब तक सफल नहीं हो पाई है।