Indian News : लुधियाना | पंजाब के लुधियाना में आज केसर गंज मंडी में ड्राई फ्रुट व्यापारियों ने फर्जी GST अधिकारियों को दबोच लिया। दुकानदारों ने इन ठगों की जमकर धुनाई भी की। ठगों से लोगों को एंटी करप्शन नाम से बना आई.डी कार्ड भी मिला है। एक ठग का नाम गुरजंट सिंह है। सभी ठग अलग-अलग शहरों के रहने वाले है। 5 से 6 लोगों का ये गिरोह है जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है। पिछले 3 दिनों से दुकानदारों से ठग अवैध रूप से उगाही कर रहे थे।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
फिलहाल 3 लोगों को लोगों ने पकड़ लिया। ठगों का ये गिरोह पिछले 3 दिनों से बाजार में एक्टिव था। दुकानदारों से ये ठग ड्राई फ्रुट पैक करवा लेते थे। पैसे देने के वक्त खुद को GST का अधिकारी बता कर रोब डालते थे।
read more>>>>बीजेपी को निर्दलीय विधायकों का समर्थन…| Haryana
जानकारी देते हुए मार्केट के प्रधान हरकेश मित्तल ने बताया कि आज बाजार के एक दुकानदार के पास ये ठग गए। वहीं से कुछ दुकानदारों ने उन्हें सूचित किया। ठगों की फोटो जब देखी तो तुरंत GST विभाग से सूचित किया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके विभाग के अधिकारी नहीं है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153