Indian News :  करवाचौथ (Karwachauth) पर्व में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए है। ऐसे में सभी घर की महिलाएं इसकी तैयारियों में जुट गई है। इस व्रत में महिलाएं पार्लर जाकर क्लीनअप, फेशियल, वैक्सिंग, मसाज, पैडीक्योर और मैनीक्योर जैसे ट्रीटमेंट जरूर लेती हैं।

लेकिन कुछ का बजट इतना नहीं होता है कि वो इन ब्यूटी ट्रीटमेंट (Beauty treatment) का खर्चा उठा सकें. ऐसे में उन महिलाओं के लिए घरेलू उपाय (home remedy) ही काम आते हैं. तो चलिए जानते हैं करवौचौथ पर चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए दही का इस्तेमाल कैसे करें.

दही से ऐसे करें फेशियल – Home Facial

तरीका 1

आप करवाचौथ पर फेशियल करने के लिए दही और अंडा का इस्तेमाल कर सकती हैं. आपको एक कटोरी में 01 अंडे का सफेद भाग और एक चम्मच दही मिलाकर मिक्षण तैयार कर लें, फिर उससे फेस पर मसाज करें. फिर ठंडे पानी से फेस को अच्छे से धो लीजिए. यह तरीका ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत अच्छा है.

तरीका 2

दही को आप क्लींजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. बस आपको अपने फेस को गीला करना है उसके बाद हल्के हाथों से दही लेकर चेहरे को मसाज देना है. इसके बाद साफ ठंडे पानी से फेस को साफ कर लेना है. ऐसा करके आप चेहरे पर फ्रेशनेस फील करेंगी.

तरीका 3

अगर आपको हाइपरपिंगमेंटेशन की समस्या है तो आप केले और दही का फेस मास्क बनाकर चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें. इससे आपको बहुत आराम मिलेगा.

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

You cannot copy content of this page