Indian News : नई दिल्ली । वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार सूर्य ग्रह हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. साल 2022 का आखिरी सूर्य गोचर 16 दिसंबर 2022 को होने जा रहा है. इस दिन सूर्य राशि परिवर्तन करके धनु राशि में प्रवेश करेंगे, इसी के साथ खरमास भी शुरू हो जाएगा. सूर्य 14 जनवरी 2023 की रात तक धनु राशि में रहेंगे और इसके बाद मकर राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का मकर राशि में प्रवेश मकर संक्रांति के बड़े पर्व के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन खरमास समाप्‍त होता है और 1 महीने से बंद पड़े शुभ कार्य फिर से शुरू होते हैं.

5 राशियों की किस्‍मत चमकाएगा सूर्य गोचर 

मेष राशि : सूर्य गोचर मेष राशि वालों के लिए अच्‍छा समय लेकर आएगा. पुरानी समस्‍याएं खत्‍म होंगी. कामों में आ रही रुकावटें दूर होंगी. गुप्‍त शत्रु परास्‍त होंगे. मामले आपके पक्ष में बनेंगे. दान-धर्म करेंगे. ऊर्जा, साहस, आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ रहेगा.

मिथुन राशि : सूर्य का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वाले जातकों को तरक्‍की और पैसा दिलाएगा. कह सकते हैं कि पुरानी समस्‍याओं से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. शादीशुदा जिंदगी भी बेहतर होगी. आय बढ़ सकती है.

कन्या राशि : सूर्य का गोचर कन्‍या राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. उन्‍हें न केवल तरक्‍की-पैसा मिलेगा, बल्कि जीवन में सुख-सुविधाएं भी बढ़ेंगी. नया घर-गाड़ी, प्‍लॉट खरीद सकते हैं. कारोबार अच्‍छा चलेगा.

सिंह राशि : सूर्य के राशि बदलते ही सिंह राशि वालों के लिए सुनहरे दिन शुरू होंगे. सिंह राशि के स्‍वामी सूर्य ही हैं और वे उन्‍हें इस एक महीने के दौरान कोई बड़ी सफलता दिला सकते हैं. प्रमोशन, बड़ी डील या कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिलने के योग हैं.

धनु राशि : सूर्य धनु राशि में ही गोचर कर रहे हैं और यह समय इस राशि के जातकों के लिए वरदान साबित हो सकता है. आत्मविश्वास बढ़ेगा जो उन्‍हें कामों में सफलता दिलाएगा. नौकरी में स्थिति मजबूत होगी. प्रमोशन की राह बनेगी. व्‍यापारियों को लाभ होगा. निवेश के लिए समय अच्‍छा है.

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page