Indian News : जबलपुर | जबलपुर के एक प्रसिद्ध सरकारी कॉलेज की 70 छात्राएं साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई । उन्हें अश्लील वीडियो भेजे गए । फिर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ब्लैकमेल किया । कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है । पहले चार-पांच छात्राओं को निशाना बनाया गया। बाद में सिलसिला बढ़ता गया ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
एक छात्रा को पहले अश्लील वीडियो भेजा गया और फिर आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर फोन किया । उसने धमकी दी कि छात्रा के मोबाइल से अश्लील वीडियो ट्रांसफर हुए हैं । जब छात्रा ने बात नहीं मानी, तो आरोपी ने उसकी तस्वीर और वीडियो वायरल करने की धमकी दी ।
Read More>>>सड़क हादसे में 5 लोगों की हुई मौत, 5 गंभीर रूप से घायल | Uttar Pradesh
डर के मारे छात्रा ने उसे 1500 रु. ट्रांसफर कर दिए । पुलिस के अनुसार, आरोपी ने एआई का उपयोग कर छात्राओं को ब्लैकमेल किया। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के पास कॉलेज की प्राचार्य और पीड़ित छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153