Indian News

Indian News। BIG NEWS अगर आप Samsung डिवाइसेज इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है और कंपनी ने खुद यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक होने की बात स्वीकार की है। साउथ कोरिया की टेक कंपनी ने माना है कि डाटा लीक में इसके ग्राहकों की जानकारी सामने आई है। साइबर हमले से जुड़ी यह घटना जुलाई, 2022 में हुई और इसने सैमसंग यूजर्स को बड़ी परेशानी में डाल दिया है। लीक हुए डाटा में यूजर्स के नाम, जन्मतिथि और दूसरी जानकारी शामिल है।

सैमसंग ने खुद इस डाटा लीक की बात स्वीकार की है, लेकिन भरोसा दिया है कि ग्राहकों का संवेदनशील डाटा अब भी सुरक्षित है। कंपनी ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड डीटेल्स जैसी संवेदनशील जानकारी पर डाटा लीक का कोई असर नहीं पड़ा है। साथ ही प्रभावित हुए यूजर्स को सुरक्षा देने के लिए कंपनी ने अतिरिक्त कदम उठाने की बात भी कही है और पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस बारे में विस्तार से लिखा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस लीक को लेकर जागरूक हो सकें।

सैमसंग ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी

ब्लॉग पोस्ट में सैमसंग ने लिखा, “सैमसंग में सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हमें हाल ही में साइबर सुरक्षा से जुड़े एक मामले का पता चले, जिसके चलते कुछ ग्राहकों की जानकारी प्रभावित हुई थी। जुलाई, 2022 में एक अनऑथराइज्ड थर्ड-पार्टी को सैमसंग के U.S. सिस्टम्स से कुछ जानकारी मिल गई थी।” कंपनी ने बताया कि 4 अगस्त, 2022 को इसकी जांच में सामने आया कि कुछ ग्राहकों की पर्सनल जानकारी इस लीक के चलते प्रभावित हुई।

अमेरिका के ग्राहकों को डाटा लीक से नुकसान

प्रभावित हुए सिस्टम्स को सुरक्षित करने के लिए जरूरी कार्रवाई करने का दावा कंपनी ने किया है। साथ ही इस मामले की जांच करने और कानूनी एजेंसियों के साथ काम करने का जिम्मा एक साइबर सुरक्षा कंपनी को सौंपा गया है। इस डाटा लीक में अमेरिका के सैमसंग यूजर्स को नुकसान पहुंचने की बात सामने आई है। सैमसंग ने भरोसा दिया है कि उनके सोशल सिक्योरिटी नंबर या पेमेंट डीटेल्स सुरक्षित हैं, हालांकि कुछ मामलों में पहचान के अलावा कॉन्टैक्ट डीटेल्स और प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन से जुड़ा डाटा लीक हुआ है।

ग्राहकों को सावधान कर रही है टेक कंपनी

सैमसंग डाटा लीक में प्रभावित होने वाले यूजर्स को इसकी जानकारी दे रही है और सुरक्षित रहने के तरीके बता रही है। डाटा लीक से जुड़े मामले की विस्तार से जांच अब भी की जा रही है और इस डाटा लीक से प्रभावित हुए यूजर्स की संख्या कंपनी ने अब तक नहीं बताई है। यूजर्स का जो डाटा लीक हुआ है, उसकी मदद से उन्हें फिशिंग और दूसरे अटैक्स का शिकार बनाया जा सकता है, ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है।

You cannot copy content of this page