Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच कांग्रेस की तरफ से अब तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं किए जाने पर बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस की सीट और मौत का कोई भरोसा नहीं है।
पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपराधों की चरम सीमा पर पहुंच गया है, रायगढ़ में बैंक लूट लिया गया। जांजगीर में एक महिला के साथ बलात्कार हो गया, भिलाई में पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने पर हत्या हो गई। बृजमोहन ने पूछा कि भूपेश जी आप इस छत्तीसगढ़ को कहा लेकर जा रहे हो। आपका कोई नियंत्रण, कानून व्यवस्था, कोई प्रशासन बचा है या नहीं बचा है, ऐसे शासन को धिक्कार है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जो 15 साल में किया उनकाे मैंटेन नहीं कर पा रही भूपेश सरकार
अग्रवाल ने कहा- छत्तीसगढ़ में डेवलपमेंट जीरो हो गया है। 15 साल में जो विकास काम हुए थे उनका मैंटेनेंस नहीं हो पा रहा है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार का काम सिर्फ प्रचार-प्रसार में दिखता है। जो छत्तीसगढ़ स्वर्ग बन रहा था उसे नर्क बनाने का काम चल रहा है।
Read More <<< सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंडी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर |
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने मंत्रियों का ध्यान देना चाहिए। उनके 13 मंत्रियों में एक भी मंत्री उनसे खुश नहीं है। वहीं मोदी जी की सरकार को देखिए, पूरे देश में उसका नाम हो रहा है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
