Indian News : भोपाल।  महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीजेपी की फ्लोर टेस्ट की मांग अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई। दरअसल उद्धव सरकार ने फ्लोर टेस्ट नहीं करवाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिसपर आज शाम 5 बजे सुनवाई होगी। जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि कल यानी गुरुवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं।

राज्यपाल ने बुलाया है विशेष सत्र

देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा सत्र बुलाने और फ्लोर टेस्ट की मांग की थी। जिस पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। सत्र का एकमात्र एजेंडा उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट है, जिसे गुरुवार को शाम 5 बजे तक निपटाने को कहा गया है। अब यह देखना होगा कि कल फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं। दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे और बागी विधायक आज शाम या कल तक मुंबई लौट सकते हैं। शिंदे ने कहा है कि वे लोग कल फ्लोर टेस्ट में हिस्सा।

महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं यह शाम को सुप्रीम कोर्ट तय करेगा, लेकिन इससे पहले बागी विधायक आज गोवा आ जाएंगे। इसके लिए स्पाइसजेट का विशेष विमान गुवाहाटी पहुंच रहा है। स्पाइसजेट के विमानों से ही विधायकों को सूरत से गुवाहाटी पहुंचाया गया था।

You cannot copy content of this page