Indian News : भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 की शुरुआती तीन तिमाही में रेलवे ने पैसेंजर कैटेगरी से 48913 रुपये की रिकॉर्ड कमाई की है. पिछले साल की समान अवधि के दौरान 28569 करोड़ से यह 71% ज्यादा है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि रिजर्व पैसेंजर सेग्मेंट में यात्रियों की संख्या 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2022 के दौरान 56.05 करोड़ के मुकाबले 59.61 करोड़ रही. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 6 प्रतिशत ज्यादा है |
40197 लाख टिकट बुक हुए
इस अवधि के दौरान प्राप्त राजस्व 38,483 करोड़, पिछले साल की समान अवधि में आए 26,400 करोड़ से 46 प्रतिशत ज्यादा है. अनरिजर्व्ड पैसेंजर सेग्मेंट में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर के बीच कुल 40197 लाख टिकट बुक हुए हैं. यह संख्या पिछले साल बुक हुए 16968 लाख टिकट से 137 प्रतिशत ज्यादा है. इस सेग्मेंट में पिछले साल के 2169 करोड़ रुपये की तुलना में 10430 करोड़ रुपये का राजस्व इकट्ठा हुआ, जिसमें 381 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है | फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के शुरुआती 9 महीनों में पिछले साल के मुकाबले माल ढुलाई से ज्यादा कमाई हुई है |
भारतीय रेलवे ने अप्रैल से दिसंबर 2022 के दौरान पिछले साल की 1029.96 मीट्रिक टन माल ढुलाई की तुलना में 1109.38 मीट्रिक टन की माल ढुलाई की. इस तरह एक साल पहले के आंकड़ों के आधार पर इस सेग्मेंट में 8 प्रतिशत का सुधार हुआ है |
सीनियर सिटीजन की छूट की फिर से मांग
रेलवे ने पिछले साल की अप्रैल से दिसंबर की तीन तिमाही में 104040 करोड़ के मुकाबले 12047 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह इसमें 16 प्रतिशत का सुधार हुआ है. रेलवे के रेवेन्यू में सुधार होने के बाद सीनियर सिटीजन को कोरोना टिकट पर दी जाने वाली छूट की मांग होने लगी है. दरअसल, पिछले दिनों रेल किराये में छूट की मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि रेलवे की तरफ से पहले ही किराये पर 55 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. अब यह देखने वाली बात होगी कि सीनियर सिटीजन को फिर से किराये में छूट मिलती है या नहीं |
@indiannewsmpcg
Indian News