Indian News : जहानाबाद | बिहार के जहानाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शहर में चाकूबाजी की घटना से दहशत फैल गई है. अपराधियों ने 2 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. अटैक में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्‍हें इलाज के लिए सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि रंगदारी मांगने के लिए 6 की संख्‍या में बदमाश बजार समिति पहुंचे थे. इसी बीच देखते ही देखते 2 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया गया. बीच बाजार चाकूबाजी की घटना होने से शहर में दहशत फैल गई. घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने लगे थी. फल मंडी के स्‍थानीय लोगों ने इनमें से एक बदमाश को पकड़ लिया.

गौरतलब है कि जहानाबाद में अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिन पहले काको थाना क्षेत्र के बड़हारा गांव में हथियारबंद 2 बदमाशों ने 1 मजदूर को गोली मार दी थी. घायल मजदूर को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया था. घायल मजदूर की पहचान काको थाना क्षेत्र के कोसियावां गांव निवासी चन्देश्वर बिंद के तौर पर की गई थी. चन्‍देश्‍वरी ने बताया कि वह खालिसपुर पंचायत के बड़हारा गांव में मनरेगा के तहत फेवर ब्‍लॉक का काम कर रहे थे. मिट्टी भराई को लेकर मामूली विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर दो युवक हथियार लेकर आए और फायरिंग करने लगे. एक गोली उनके दाहिने पैर में घुटने के ऊपर जा लगी.

कुछ दिनों पहले भूमि विवाद को लेकर दो हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान मिश्र बिगहा गांव निवासी जगदेव यादव के तौर पर की गई थी. हत्‍या की इस घटना को परस बिगहा थाना क्षेत्र के नौरू हॉल्ट के समीप अंजाम दिया गया था. जगदेव यादव के परिवार के तीन लोगों की 2017 में पहले भी हत्या की जा चुकी है. अब एक ही परिवार के चौथे सदस्‍य की हत्‍या की गई. परिजनों ने बताया कि जगदेव यादव मवेशी की खरीदारी को लेकर टेहटा मेला जा रहे थे. घात लगाए बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. परिजन का कहना है कि पांच साल पहले से महज तीन फीट जमीन को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद चल रहा है. साल 2017 में भी बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी थी.

You cannot copy content of this page